Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 May 2023 · 1 min read

इन्तज़ार

मुद्दत हुई इस इंतजार में
कि सुकूं को आंखों में ले
गिरा लेती मैं पलकें
कि तुम आए ही नहीं
इन आंखों से मिलने।

तराशती रही मैं खुद को कि
ज़माने से लड़ सकूं
कभी तो शायद
पर तुम थे ही नहीं
कि पूछूं अब क्या करूं मैं।

शून्य में खड़ा एक अहसास बेहद अनकहा,

खुद भी अनकही हो जाने को
बेबस बेताब मैं
नज़रों में पालती शिकवों की
अनसुनी आवाज़ मैं

तुम्ही में समा जाने को आतुर एक
अधूरा ख्वाब मैं
तन्हा रही भीड़ में खुद में खोई
अनजानी तलाश मैं
मासूम माजी से नाराज़ बेचैन
सयाना आज मैं

कतरा भर भी ना बयां कर सका
वजूद खोजता एक अल्फ़ाज़ मैं
एक बार तो गाओ, मेरे संग
सुर छेड़ता सूना साज़ मैं,

ना महको तुम वीरां मकां में
गुल की तरह मगर
फिर भी तुमसे ही आशियां
और तुम्हारा अहसास मैं।

ना आओ, थकान नजर की
दिखती ही नहीं तुम्हे,
फिर भी तुम्हारा ही सिरहाना
और तुम्हारे पास मैं।

© डॉ सीमा

Loading...