Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 May 2023 · 1 min read

बादलों ने नभ निलय में ( नवगीत)

नवगीत –3
——-

बादलों ने
नभ, निलय में इन्द्रधनुषी
रँग भरे क्यों ?
सह थपेड़े
मौसमों के ,फ़ूल सरसों
के झरे क्यों ?

आह में
तप सतपथों पर तीव्रगति से
तू चला चल
दुखभरी
इक रात भी तो मनुज का
तोड़ती सम्बल

कौन जाने
हो कि न हो कल सबेरा
इस निशा का
जिंदगी
है स्वप्न प्यारी पर अधूरी
फिर डरे क्यों ?

हार कैसी
जीतना जब है पड़ा सच
झूठ अंधा
कर्म की
बैसाखियों को दृढ़ता दे ,
लाँघ बंधा

दुर्गुणों की
सुखमयी ये धूप अच्छी
तो नही है
सर्द पशुवत
आदतों की ओढ़ निजता
हम ठरे क्यों ?

– रकमिश सुल्तानपुरी

Loading...