Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 May 2023 · 1 min read

यकीन

यकीन रखना हर वक्त, जिंदगी का सफर है,
खुशी और गम, सबकी आवाज हैं, बस ज़रूरत है समझने की |

हर समय जब बुरा समय आता है,
तब भी यकीन रखना जिंदगी का रास्ता आसान होता है |

जो आज दुःख है, कल खुशी होगी,
बस यकीन रखना और जीत हासिल होगी |

हार मानने से नहीं मिलता कुछ,
क्योंकि जीत भी यकीन के बिना नहीं मिलती कुछ |

इस जग में जितना भी भरोसा है,
उतना ही सुख और सफलता का मार्ग है |

यकीन रखना हर वक्त, जिंदगी का सफर है,
खुशी और गम, सबकी आवाज हैं, बस ज़रूरत है समझने की |

जीवन की सफलता का रहस्य है यकीन,
इससे बढ़कर कुछ नहीं है जीवन में |

यकीन की रोशनी से जगमगाता है आसमान,
इससे बढ़कर कुछ नहीं है इस जग में जीवन |

जब तक होता है यकीन, जीवन की राहें साफ होती हैं
अविश्वास की अंधेरी राहों में, मंजिल के नज़दीक नहीं पहुंच पाते हैं |

यकीन ना हो तो कुछ भी नहीं होता जीवन में
कोई भी उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता बिना यकीन के जीवन में |

यकीन रखना हर वक्त, जिंदगी का सफर है,
खुशी और गम, सबकी आवाज हैं, बस ज़रूरत है समझने की |

यकीन बनाए रखो अपने सपनों को वास्तविकता में
फिर देखो कैसे जीवन आपकी मदद करता है उन्हें हासिल करने में |

यकीन है तो सब कुछ हो सकता है,
यकीन रखना हर वक्त, जिंदगी का सफर हैं |

Loading...