Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 May 2023 · 1 min read

)))मुझे मुक्त कर(((

मुझे मुक्त कर
// दिनेश एल० “जैहिंद”

खोकर विवेक मैं अपवित्र हुआ हूँ !
मैं पुरुष चरित्र से अचरित्र हुआ हूँ !!
हे खुदा, मुझे ये कैसी सजा दी है,,
कि भरे समाज में अमित्र हुआ हूँ !!

समाज मुझे वहशी-दरिंदा कहता !
मेरा विलोम शातिर परिंदा कहता !!
मुझे कितना निर्लज्ज होना होगा,,
छिन तू ये कामशक्ति-कामातुरता !!

सारे प्राणी स्वछंद विचरण करते !
हम क्यों प्रतिबंध आचरण करते !!
ये कौन-सा कुटुम्बीय बंधन दिया,,
होकर अति शर्मसार रुदन करते !!

यदि मैं भी तेरी बनाई हुई रचना !
तो मुझे क्यों नियमित है रखना !!
मुझे मुक्त कर मानवीय बंधनों से,,
मुझे भाता अन्य जीवों-सा रहना!!

=============
दिनेश एल० “जैहिंद”
09.06 2019

Loading...