Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 May 2023 · 1 min read

ऊंचों का सा नाम

ऊँचो का सा नाम

आज हरामि बनना यारों ऊँचो का सा नाम है
पहले झूठी मूठी फेंको फिर अपना ही राग है
राम नाम का नाम है लेकर ये कुकर्मी चाल है
कुकर की सी उसकी आदत उसका ये खुम्मार है **

आज हरामि बनना यारों
ऊँचो का सा नाम है…….

सब को समझाने आज है बैठे आज महान संतान है
पहले गू का सीएम बनना आज भा का वार वधु है
बात-बात बेतोल के कहता ये महा लुंगी सी बात है
पाँच साल फिर दे दिए अब कुत्तो जैसा महा यार है
नहीं मिलेगी फिर वो सत्ता अब तो लून्टो की सरकार है

आज हरामि बनना यारों
ऊँचो का सा नाम है …….

किसको समझाएं क्यों समझाएं अपाक राम जबान है
बोलना इतना सीख गया वो अब क्यो बेजुबान है
भाई को भाई ही मारे क्यो बात फेकू बदजुबान है
अब वो महा शैतान सा असत्य भारत भाग्य विधाता है
कब तक यो सोते रहेगे एक दिन चिंगारी फूटनी है
ओ मानवता के दुश्मन तेरी राख भी ना बिकने वाली है**

आज हरामि बनना यारों
ऊँचो का सा नाम है……

सद्कवि
प्रेमदास वसु सुरेखा

Loading...