Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 May 2023 · 1 min read

स्वस्थ तन

स्वस्थ तन को जांचे कैसे
क्या कुछ करने है उपाय
प्रतिदिन करके आठ जतन
तंदरुस्ती शरीर खुद ही बताय
बिना मेहनत के हो पेट सफा
तो पाचन अच्छा है बना
पोष्टिक भोजन सेवन करके
सभी अंग खुश खुश हो जाए
कडी भूख की रोज हो आमद
बिन उसके ना भोजन धारण
श्रम शरीर जो करे नियमित
पेट सुधा भी रहे व्यवस्थित
नींद मुक्त हो चिंताओ से
जिसे सीख ले नवजातो से
बिस्तर पडते ले आगोशो मे
गहन निद्रा दे हर रोग भगाय
चमकदार हो अपनी त्वचा
दाग मुँहासे से दूर सदा
भीतर ना हो रुग्ण जरा भी
खिली कांति से रूप खिला
शरीर भार बढे ना कभी
ग्रहण वसा मात्रा थोडी
चुस्ती फुर्ती बनी रहे सदा
बुढापा फिर ना बने सजा
अंग दुखे जो समय समय पर
बतलावे यह रोग कही पर
दूर करने का एक उपाय
कर्मठ जीवन ही राह दिखाए
आठ मे से पांच प्रहर
ऊर्जा से भर रहे ठहर
हंसते निबटे रोज के काज
आराम ना पल भर आए याद
आशावान बने यह जीवन
सकारात्मक सोच पाये यौवन
दुनिया मे फिर बढता जाए
प्रफुल्लित मन और स्वस्थ तन

संदीप पांडे “शिष्य “

Loading...