Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 May 2023 · 1 min read

ससुराल का परिचय

आओ सखियों,,,तुम्हें बताएं
आज हमारे ससुराल का परिचय करवाते हैं,
सासुमां में मां ससुर जी में पिता को पाते हैं
उसे अपना घर कहते हैं,,,,
आज्ञा उनकी शिरोधार्य नेहाशीष हम पाते हैं
उनके आशीर्वाद से हम आगे उन्नति पाते हैं।
अपना घर कहते हैं…
जेठ बड़े भाई से जेठानी बहन बड़ी मानते हैं
देवर छोटा भैया देवरानी को बहन बुलाते हैं
अपना घर कहते हैं…
ननद सरीखी सच्ची सखी हम कहलाते हैं
अपनी कह उनकी सुन बातें सब बतलाते हैं।
अपना घर कहते हैं..
पति परमेश्वर जिनके लिए हम यहां आते हैं
मनमीत,हमसफ़र दोस्त हमारे वो बन जाते हैं।
– सीमा गुप्ता अलवर राजस्थान

Loading...