Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 May 2023 · 1 min read

जल

जल

जल जीवन जीवन की धारा है
इस धारा को घर घर पहुंचाना है
लक्ष्य हम ने बस यही ठाना है
हर घर जल पहुंचाना है

गांव गांव ओर शहर शहर
हर डगर नगर ओर बस्ती में
पहुंचाने का संकल्प लिया
हर घर जल हर घर नल

कल कल करती बहती नदियां
पवन हिलोरें देती है
चल चल कहती पगडंडी
कदम बढ़ाओ कहती हैं
सुशील मिश्रा (क्षितिज राज)

Loading...