Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 May 2023 · 1 min read

काल भले ही खा गया, तुमको पुष्पा-श्याम

काल भले ही खा गया, तुमको पुष्पा-श्याम
अमर रहेगा पर सदा, प्रेम लोक में नाम
प्रेम लोक में नाम, काल को लाज न आई
पूर्व मिलन के हाय, मौत ने सेज सजाई
दूल्हा-दुल्हन आह, मिलेंगे अब उधर गले
अजर-अमर है प्रेम, मिटाये क्या काल भले
महावीर उत्तरांचली

_________________
*दर्द से उभरी एक काव्य रचना मेरी कलम से। यह दुखद समाचार 6 मई 2023 की शनिवार का है। यह नालंदा, बिहार के अंतर्गत गिरियक थाना क्षेत्र का मामला है, जहाँ नवविवाहित जोड़ा दुल्हन की विदाई के बाद आँखों में सपने संजोये था कि सामने से आते एक ट्रैक्टर से हुई टक्कर में सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें सतौआ गांव निवासी 20 वर्षीया दुल्हन, पुष्पा कुमारी और नवादा के रोह थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय दूल्हा, श्याम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है। जो भी ये समाचार सुना, जडवत रह गया।

Loading...