Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 May 2023 · 1 min read

बस, इतना सा करना...गौर से देखते रहना

बस, इतना सा करना…गौर से देखते रहना
सब कुछ…मूक दर्शक बन के,
इत्मीनान रखना और ये याद रखना…
“सब्र” का तावीज़ है तुम्हारे पास…
सब कुछ लौट के आएगा…

तुमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी
कि तुम्हारे मन -मंदिर में जो आशाओं के बादल हैं ना…
वो एक दिन जमकर बरसेंगे…
और बारिश की एक एक बूँद तुम्हारी कमाई हुई “दुआएं” होंगी…
जो तुमपे इतनी मेहेरबाँ होंगी
कि भीग जाओगे उनमें, तरबतर हो जाओगे…
तब,समेट लेना उन खुशियों को अपने अंदर…

-टीना गोधिया ✍🏻

Loading...