Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 May 2023 · 1 min read

राजनीति

राजनीति की ऐसी माया हर दल हैं मजबूर
जनता का शोषण करना मद मे रहना चूर
मद मे रहना चूर कि सत्ता जब मिल जाये
काट कमीशन जनता से खूब मलाई खाये
सत्ता में आयें ये कैसे रचते रहते कूटनीति
शाक्ति संपत्ति जो लाये उसे कहते राजनीति ।

अजब-अजब नेता मिल जाते दल होते परेशान
स्वयं चर्चित हों कैसे देते गजब बयान
देते गजब बयान कि दल तक हिल जायें
ये ख़ुद को अलग करें फिर उनसे मिल जायें
स्वयं अच्छे दल भी अच्छा तर्क अजब-गजब
करते काम बढ़िया पर होते अजब-अजब।

जनता भी अब आ रही बात बात की बातों मे
उल्टे सीधे काम हो रहे आज कल जो रातों मे
आज कल जो रातों मे बात बनाई जाती है
अगले दिन बातों बातों मे सजा सुनाई जाती है
आज इनका चरित्र देख कौतूहल तो है बनता
इनके दुर्गुण दूर करेगी समझ रही अब जनता।

पढना लिखना जानिये, होगी तब ना चूक ।
नेता कैसा भी मिले, रहो कभी ना मूक।।

Loading...