उड़ानों का नहीं मतलब, गगन का नूर हो जाना।
उड़ानों का नहीं मतलब, गगन का नूर हो जाना।
जिन्होंने पर दिए हमको, उन्हीं से दूर हो जाना।
सजा दें माँग हम उनकी, दमकते चाँद-तारों से,
यही हो ध्येय बस अपना, जमीं पर आसमां लाना।
© सीमा अग्रवाल
मुरादाबाद