Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Apr 2023 · 1 min read

होता है सबसे बड़ा, सदा नियति का खेल (कुंडलिया)

होता है सबसे बड़ा, सदा नियति का खेल (कुंडलिया)
■■■■■■■■■■■■■■■■
होता है सबसे बड़ा, सदा नियति का खेल
बड़े – बड़े जाते दिखे , इसके कारण जेल
इसके कारण जेल , सेठ निर्धन हो जाते
बौड़म जाते जीत , जीत मंत्री पद पाते
कहते रवि कविराय ,चतुर किस्मत को रोता
मूरख चलता चाल , माल सब उसका होता
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
नियति = भाग्य
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

Loading...