Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Apr 2023 · 1 min read

- मे तेरे प्रेम का रोगी तू मेरे दिल की डॉक्टर हो -

– मे तेरे प्रेम का रोगी तू मेरे दिल की डॉक्टर हो –

तेरे प्रेम में पागल ,आवारा दीवाना सा हो गया,
जो ना करना था वो मुझसे कैसे हो गया,
दिल मेरा धड़कता है तेरे नाम से बार -बार,
क्योंकि मुझको हुआ है तुझसे ही प्यार,
तू मुझे ना इस कदर नजर अंदाज कर,
में ही हु तेरा सच्चा दिलदार अपने दिल से पूछकर इतना तो पता कर,
तेरे ख्वाबों, ख्यालों ,तेरी बातों में ही खोया रहता है यह दिल,
तुझको साथ देखने के सपने संजोता है यह मेरा दिल,
मेरा दिल आजकल बीमार हो गया,
लगता है उसको तूझसे प्यार हो गया,
तुझसे यही गुजारिश है इसका तू इलाज कर,
में तेरे प्रेम का रोगी तुम मेरे दिल की डॉक्टर हो,
✍️✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184 –

Loading...