Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Apr 2023 · 1 min read

ख़ुशी मिले कि मिले ग़म मुझे मलाल नहीं

ग़ज़ल
ख़ुशी मिले कि मिले ग़म मुझे मलाल नहीं
ये फ़ैसले है मेरे रब के तो सवाल नहीं

हवाएँ भी हो मुख़ालिफ़¹ रवानी² में मौजें³
करें वो ग़र्क़⁴ सफ़ीने⁵ को ये मजाल नहीं

गुज़ार लेना गवारा मुझे है फ़ाक़े⁶ से
नही है रिज़्क⁷ वो मंज़ूर जो हलाल नहीं

यक़ीं मुझे है मुकम्मल⁸ मेरा सफ़र होगा
दिखा ही देगा वो जुगनू अगर मशाल नहीं

मैं रौशनी भी लुटाऊँगा देख लेना तुम
अभी उरूज⁹ है मेरा कोई ज़वाल¹⁰ नहीं

‘अनीस’ होंगे किसी दिन तो मुत्तफ़िक़¹¹ ये लोग
ज़रूर आज मेरा कोई हम-ख़याल¹² नहीं
– अनीस शाह ‘अनीस ‘
1.विरुद्ध 2.गतिशील 3लहरें 4.डुबाना 5.नाव 6.निराहार 7.अन्न 8.पूर्ण 9.विकास 10.पतन 11.सहमत 12.एक से विचार वाले

Loading...