Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Apr 2023 · 1 min read

तुम लौट आओ ना

उन खामोश वादियों से
दिल को सताओं ना
पुकारती है हर साँस तुम्हे
तुम लौट आओ ना
जब भी देखती हूं आईना
अपनी आंखों में पाती हूं तुमको
यू ख्वाब बनकर मुझे रुलाओ ना
पुकारती है हर साँस तुम्हे
तुम लौट आओ ना
तुम अंधेरों में खोकर भी
दर्द का एहसास देते हो
हर वक्त मेरी आंखों में
नमी बनके रहते हो
जानती हूं लौटना नामुनकिन है
दिल को कैसे समझाऊं मैं
उन खामोशवादियों से
दिल को सताओ ना
पुकारती है हर साँस तुम्हे
तुम लौट आओ ना ।

~अंजू (ओझल)

Loading...