Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Mar 2023 · 2 min read

#पश्चाताप

🔥
भोपाल याद है न आपको !

जब परीक्षण किया गया कि गैस से कितने लोग मारे जा सकते हैं ?

और, हत्यारों को विमानपत्तन तक छोड़ने कौन गया था?

याद है न आपको ?

( यह कविता आठ जुलाई सन् दो हज़ार पन्द्रह को लिखी गई। )

✍️

★ #पश्चाताप ! ★

कोरी जाँच-पड़ताल नहीं
न मनभाती बात ।
ऐसा-ऐसा हो चुका
उसे कहें इतिहास ।।

ताज बनाया नशेड़ी-कामी ने
जिसके मन आदर न सत्कार ।
पुत्री का पापी नारकी
बाड़े में औरतें पाँच हज़ार ।।

सीकरी नगर बसाने वाला
निरक्षर निपट गँवार ।
अनूप झील का भेद न जाना
झूठों का सरदार ।।

दो दिन ठहरा नरपिशाच
बस गया औरंगाबाद ।
कर्णावती तो झूठ था
सच्चा अहमदाबाद ।।

लाहौर से कोलकाता जोड़ने वाला
दो दिन चैन से सोया न ।
इक-दूजे के बनाए मकबरे
मरने पर कोई रोया न ।।

भिश्ती चिश्ती भंगी औलिया
सब की कब्रें आलीशान ।
ढूँढे-से मिलते नहीं
सुंदर उनके मकान ।।

भूखे-नंगे बसते थे हम
कुछ नहीं था हमारे पास ।
गज़नी ग़ौरी अब्दाली जैसे
आते थे छीलने घास ।।

जब तक बल और वीर्य था
सिकंदर जैसे पिट गए ।
बुद्धम शरणम् गच्छामि कूकते
राजा दाहिर कट गए ।।

ज़ंजीरों में कट गए
इक हज़ार दो सौ पैंतीस साल ।
फिर छाती पर चढ़ बैठे
दुर्जनों के दत्तक लाल ।।

भोपाल को मरघट करने वाला
हँस रहा हिनहिना रहा ।
नाम बदलकर आज भी
बेशर्मी से दनदना रहा ।।

इक मैगी छूटी क्या हुआ
अपनी करनी पर इतरा रहा ।
आज भी अपने देश को
बड़े चाव से नेस्ले खा रहा ।।

रोज़ी-रोटी छीनने वाले
खुश हैं साथी पर कुलघाती पर ।
मस्तक नाम लिखाया उनका
पैरों पर और छाती पर ।।

लुटेरे फिर से लौट रहे हैं
हाड़-माँस अब नोचेंगे ।
फरियाद करें न रो ही पावें
ऐसा कसके दबोचेंगे ।।

मिलकर अपने दत्तक पुत्रों से
क्या सुंदर जाल बुना है ।
हाय री किस्मत ! इन जयचंदों को
हमने आप चुना है ।।

#वेदप्रकाश.लाम्बा
यमुनानगर (हरियाणा)
९४६६०-१७३१२

Loading...