Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Mar 2023 · 1 min read

जीवन को जीवन सा

जीवन को जीवन सा
व्यतीत करो थोड़ा ।
सुख के साथ दुःख को
स्वीकार करो थोड़ा ।

अपने इच्छित कार्यों को
समय भी दो थोड़ा ।
अपने मन की इच्छाओं को
सन्तुष्ट करो थोड़ा ।।

दुःखी, असहाय, निर्बल का
सम्मान करो थोड़ा ।
प्रेम, सहानुभूति का
व्यवहार करो थोड़ा ।।

हर समस्या का
होता है निवारण ।।
सोच को अपनी
विकसित करो थोड़ा ।।

डाॅ फौज़िया नसीम शाद

Loading...