Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Feb 2023 · 1 min read

दिल की बातें....

दिल की बातें……

दिल तुम्हारा होना चाहता
कैसा अनोखा रिश्ता हमारा
हरपल तुम्हारी याद दिलाता
बिन तेरे अब कहीं ना रहना
दिल की बातें आज कहना

बगिया की इक बहार तुम हो
मेरे लिए तो संसार तुम हो
आइने में तस्वीर तुम्हारी
मैंने कहा अब तुम्हारी बारी

दिल का सुंदर एहसास तुम हो
मेरे लिए सबसे खास तुम हो
दिल जो गर कुछ ना कह पाता
ये अंधियारे में बिखर जाता

अधखुली कली खिल जाएगी
खुशियां वो फ़िर मिल जाएगी
लाल गुलाब या कोई नज़राना
दिल की बातें आज कहना।।

✍️”कविता चौहान”
स्वरचित एवं मौलिक

Loading...