Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Jan 2023 · 1 min read

फूलों ने मिलने की इच्छा जारी की,

फूलों ने मिलने की इच्छा जारी की,
भंवरे ने भी मिलने की तैयारी की |

जब से उसने दिल में आना छोड़ा है
हमने भी दिल की चारदीवारी की ||

हमने जिसको दिल से यार बनाया
फिर नहीं हमने उससे गद्दारी की |

जब से दिल के टुकड़े हमने देखे हैं,
नहीं हमने किसी और से यारी की |

जब उससे मिलने की तैयारी की,
उसकी खुशबू खुद पर कारी की |

वह प्यार का मतलब क्या समझा,
जिसने हर फूल पर मुंह मारी की ||

✍कवि दीपक सरल

Loading...