Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Jan 2023 · 1 min read

छोटी सी उम्र को जी भर जी लो

छोटी सी उम्र को जी भर जी लो
**************************

छोटी सी उम्र को जी भर जी लो,
गम के आंसू खुशियों संग पी लो|

कोई पल छोड़िए न कभी बाकी,
मस्ती में सस्ती ये जिंदगी जी लो|

गिले-शिकवे भूलो गले तुम मिलो,
बहते नीर को हलक में ही पी लो|

जवानी मस्तानी दीवानी बहुत है,
यौवन भरा प्याला नैनों से पी लो|

मौका मनसीरत कभी नहीं छोड़ो,
याराने यारों के शिद्दत से जी लो|
**************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...