Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jan 2023 · 1 min read

बहुत कुछ है सहा हमने

बहुत कुछ है सहा हमने
********************

यकीं कर लो कहा हमने,
बहुत कुछ हैं सहा हमने|

मिले हो तुम रजा कुदरत,
सबर का फल लिया हमने|

समझ आया नहीं मसला,
कहा दिल ने किया हमने|

हुई मुश्किल नहीं मुमकिन
जहर प्यारा पिया हमने|

जगी मन में उम्मीदें भी,
सहर हर दिन जिया हमने|

सुनो तुम बात मनसीरत,
गुजारे पल तन्हां हमने|
********************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...