*बुलाने से अगर ईश्वर, चला आए तो क्या कहने(मुक्तक)*

बुलाने से अगर ईश्वर, चला आए तो क्या कहने(मुक्तक)
■■■■■■■■■■■■■■
बुलाने से अगर ईश्वर, चला आए तो क्या कहने
हमारे संग क्षण-दो क्षण भी, मुस्काए तो क्या कहने
जो मस्ती-जो नशा आता है, उसके साथ रहने से
अगर सब धन लुटाने से भी,मिल जाए तो क्या कहने
—————————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451