Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Jan 2023 · 1 min read

आज नहीं तो निश्चय कल

आज नहीं तो निश्चय कल

जीवन में दिन चार मिलें है,
बीत रहे बन सांझ सवेरे ।
चाहे जो भी कर ले उनका,
आज का पल बस हाथ में तेरे ।

बीता कल तो चला गया,
आने वाले का पता नहीं ।
न उपयोग किया यदि ‘अब’ का,
तो ईश्वर की खता नहीं ।

एक सवेरा नित्य गुजरता,
गया हुआ पल कभी न आता।
पुनरावृति नहीं साँसों की,
कोई हमें यही समझाता।

मिला जन्म मानव देही का,
ले विवेक जग में आया ।
है स्वतन्त्र जो चाहे कर ले,
प्रभ ने सब अवरोध हटाया।

बुरा किया तो बुरा मिलेगा,
विधि का कर्म विधान अटल।
अच्छे का अच्छा फल मिलता,
आज नहीं तो निश्चय कल।

सतीश सृजन लखनऊ,

Loading...