Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Jan 2023 · 1 min read

*अग्रोहा की यश-कथा (कुंडलिया)*

अग्रोहा की यश-कथा (कुंडलिया)
_______________________________
अग्रोहा की यश – कथा ,एक राष्ट्र जन एक
अग्रसेन भगवान की , रचना सुंदर नेक
रचना सुंदर नेक , अठारह गोत्र रचाए
शुभ – विवाह अभिराम ,गोत्र से इतर कराए
कहते रवि कविराय , मानते थे सब लोहा
नहीं लोक में तीन , राज्य जैसा अग्रोहा
_______________________________
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

Loading...