*किसी फिल्म की, जीवन एक कहानी है 【हिंदी गजल/ गीतिका 】*

किसी फिल्म की, जीवन एक कहानी है 【हिंदी गजल/ गीतिका 】
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
{1}
सच पूछो तो किसी फिल्म की, जीवन एक कहानी है
कोई अनहोनी-होनी, जीवन में सबके आनी है
{2}
रिश्ते टिके हुए हैं, ओछे-टुटपुँजिए खंभों पर ही
पद-पैसा है सार, अन्यथा सारा जग अभिमानी है
{3}
नकली मुस्कानें, गुलाब के फूलों से अगवानी है
उल्लू सीधा करने की, यह वाली प्रथा पुरानी है
{4}
देर नहीं लगती है, रिश्तों को बूढ़ा हो जाने में
सब ही रिश्तों की शर्त, प्यार की खाद और पानी है
{5}
मॉल घूमना साथ-साथ, पिक्चर दिखलाने ले जाना
कहे-अनकहे प्रणय-भाव की, यह व्यवहार निशानी है
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उ.प्र.)
मो. 9997615451