Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Dec 2022 · 1 min read

हर प्रीत अवतरन दिवस

**** हरप्रीत अवतरण दिवस ****
****************************

अवतरण दिवस हरप्रीत का आया,
गीत जन्म दिवस का सब ने गाया।

माँ- बापू का बेटा बहुत है लाडला,
खुशियों भरा दिन फिर से है आया।

हर दिन हो आप का खुबसूरत सा,
देखकर तेरी तबियत मन महकाया।

हररोज़ हर फरियाद कबूल हो तेरी,
फूलों से भरा गुलिस्तां है घर आया।

अवतरण मनाने है मनसीरत आये,
खिला चेहरा देख् यूँ मन भर आया।
***************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेडी राओ वाली (कैथल)

Loading...