Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Dec 2022 · 1 min read

उठ रही है ज्वाला दिल में तेरे,,,,

दोस्तों,
एक ताजा ग़ज़ल आपकी मुहब्बतों के हवाले,,!!

ग़ज़ल
=====

तुम क्यूँ छटपटा रहे हो,क्या है जलन, मुझसे,
जलन है जो तेरी, तो पूछ लो मसलन, मुझसे।
===========================

कर्म है मेरा मैं जो कर रहा हूँ खुशी है जिसमे,
दर्द है अगर कह के हलका कर ले मन, मुझसे
===========================

उठ रही ज्वाला दिल मे तेरे कर ले जरा शांत,
जल जाऐगा तुम्हारा, चर्म का ये बदन, मुझसे
===========================

मुझ को छोड़ इक बार झाँक अपने गिरेबाँ में,
प्यार मुहब्बत जान ले यही है मेरा धन,मुझसे
===========================

खुद को यूँ बरबाद न कर कमबख्त मेरे पिछे,
गर बनना है इसाँ तुझे तो जान जतन, मुझसे
===========================

इतरा न कर औकात तेरी सब जाने है “जैदि”,
गर लेना है तुझको, प्यार से मांग रतन,मुझसे
===========================

शायर:-“जैदि”
डॉ.एल.सी.जैदिया “जैदि”
बीकानेर।

Loading...