Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Dec 2022 · 1 min read

मोबाईल की लत

देखो सबको लग गई है
मोबाईल की लत
चैट की दीमक चाट गई
वो स्याही लिखें खत

आदत हो गई ऐसी हमारी
ना सोने उठनें का ध्यान
यूट्यूब फेसबुक में उलझा
बूढ़ा बचपन नादान
शरीर हुआ बुझा बुझा सा
आँखों की बिगड़ी गत

देखो सबको लग गई है
मोबाईल की लत

समय की होती बर्बादी
रूकते काम जरूरी
चिड़चिड़ा स्वभाव हुआ है
रहती नींद अधूरी
स्क्रोल की अनंत आँधी में
उड़ी चैन की छत

देखो सबको लग गई है
मोबाईल की लत

टन टन बजती रहती हरदम
नोटिफिकेशन घंटी
काम कमाई ढीलें पड़ गये
ढीलीं पड़ गई अंटी
महीना हुआ दो दिन छोटा
हो गया मस्तक नत

देखो सबको लग गई है
मोबाईल की लत

निर्धारित है माँग समय की
समय से जगना सोना
समय बलिष्ठ धन उपजाऊ
नहीं समय को खोना
अवधि सीमित कर फोन की
रहो पठन पाठन में रत

देखो सबको लग गई है
मोबाईल की लत
चैट की दीमक चाट गई
वो स्याही लिखें खत

मौलिक व स्वरचित।
शांतिलाल सोनी
ग्राम कोटड़ी सिमारला
तहसील श्रीमाधोपुर
जिला सीकर राजस्थान
Mob. 9460192289

Loading...