Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Dec 2022 · 1 min read

दिल की दवा चाहिए

दिल के मरीज़ को
अब दवा चाहिए
अब कुछ और नहीं
तेरा प्यार चाहिए

याद करके तुझे
बढ़ रहा है ये मर्ज़ तो
तेरी इक नज़र का
मुझे अब जाम चाहिए

तस्वीर से भी अब
बात बनेगी नहीं
इस दिल को अब
तेरा दीदार चाहिए

जानता हूं मुश्किल है
तुम्हारे लिए भी
लेकिन रहने को अब
तेरा दिल चाहिए

तड़प रहा हूं अकेले ही मैं
अब तेरा सहारा चाहिए
चलने के लिए इस राह पर
तेरे प्यार के पांव चाहिए

छोड़ दो यूं तड़पाना
यूं बिजलियां गिराना
अब तेरी जुल्फों की
ठंडी छांव चाहिए

जी पाऊंगा मैं भी
कुछ सांसें उधार चाहिए
कुछ और नहीं अब
मुझे तेरा प्यार चाहिए

न बन जाए मेरा दर्द
कहीं लाइलाज अब
तेरे प्यार के मरहम से
अब इलाज चाहिए

ज़ख्म नासूर न बन जाए
इतनी दुआ चाहिए
रहे तेरे दिल के करीब हमेशा
हमें बस यही चाहिए

हो गया इंतज़ार बहुत अब
रह गई हैं सांसें भी अब कम
जी सकूं संग तेरे भी कुछ पल
चंद सांसों की मोहलत चाहिए।

Loading...