Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Dec 2022 · 1 min read

# अंतर्द्वंद ......

//… अंतर्द्वंद …//
——— ——— ———

मन की भट्टी और तपती भावनाएं ,
देती यातनाएं मुझे मेरी ही कामनाएं …!

देखता हूं प्रेम से ,
जब तुम्हारी ओर मैं
दरिया के उस पार ,
खड़ी हो शमशान में …!

असंभव है अब मिलन ,
दिन जो है ढल गया
स्याह काली रात में,
भटकती हैं आत्माएं …!

मन की भट्टी और तपती भावनाएं
देती यातनाएं मुझे , मेरी ही कामनाएं …!

जिस्म किसी और का ,
चाहत किसी और से
जरूरत कोई पूरी करे ,
जरूरत किसी और का …!

कैसा वक्त , कैसा अंधकार ,
बीच मझधार खोई पतवार
जीत /हार जाता हूं खुद से ,
कैसी हैं ये विडम्बनाएं …!

मन की भट्ठी और तपती भावनाएं
देती यातनाएं मुझे मेरी ही कामनाएं…!

मृग-तृष्णा के रेगिस्तान में ,
असहाय चला जाता हूं
दुनिया के इस मेले में ,
खुद को अकेला पाता हूं …!

रंजिश नहीं किसी और से ,
खुद से लड़ा जाता हूं
मन का मौसम है पतझड़ ,
गमों की आंधियां ,बढ़ रही हैं विपदाएं …!

मन की भठ्ठी और तपती भावनाएं
देती यातनाएं मुझे मेरी ही कामनाएं…!

कब तक चलेगी,कहां रुकेगी ,
यहां किसे है खबर
बस चली जा रही है ,
नहीं है कोई रहबर …!

सोचता हूं इस राह में ,
और कब तक चलना है
ना कोई ठौर ना ठिकाना ,
बस नोंच रहीं तन्हाएं….!

मन की भट्टी और तपती भावनाएं ,
देती यातनाएं मुझे मेरी ही कामनाएं…!

चिन्ता नेताम “मन”
नगर पंचायत डोंगरगांव ( छ. ग.

Loading...