Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Dec 2022 · 1 min read

ज़िंदगी का सवाल

ज़िंदगी का सवाल आया है ।
मुझको मेरा ख़्याल आया है ।।

झूठ ने सच को मार डाला है ।
वक़्त कैसा कमाल आया है ।।

आईना सामने जब आया है ।
दिल में मेरे मलाल आया है ।।

हर तरफ़ ख़ौफ़ है तबाही का ।
हाय कैसा ये साल आया है ।।

डाॅ फौज़िया नसीम शाद

Loading...