Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Dec 2022 · 1 min read

यादें

तेरे लबों पर मेरी फिक्र तो हो
तेरे शहर के अखबार में
मेरा कोई जिक्र तो हो !

मैं जब लु सांस
तब तुम उसे थाम लेना
ना हो कोई जब तेरे आस-पास
तब तुम मेरा नाम लेना !

कहता था मैं तुझे रात की चांदनी
दिखे जब कोई तुझे टूटा तारा
अब भी मुझे तुम मांग लेना !

तेरे बिन सोया नहीं जाता
कंधे पर सर रखकर
अब किसी के रोया नहीं जाता !

तेरा था तेरा ही रहूंगा
तेरे बाद किसी का अब
होया नहीं जाता !!

Loading...