Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Dec 2022 · 1 min read

दिल में भी इत्मिनान

दिल में भी इत्मिनान रक्खेंगे ।
फासला दर्मियान रक्खेंगे ।।

आप की सोच मुखत्लिफ हम से ।
हम भी इस का ध्यान रक्खेंगे ।।

वार तुम पर तो कर नहीं सकते ।
ख़ाली अपनी मियान रक्खेंगे ।।

दोस्तों की कमी नहीं होगी ।
जितनी मीठी ज़बान रक्खेंगे ।।

कर के ख़ामोशियों में गुम खुद को ।
दिल का हम इम्तिहान रक्खेंगे ।।

डाॅ फौज़िया नसीम शाद

Loading...