Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Dec 2022 · 1 min read

दिल किसी से अगर लगायेगा

टूट जाएगा काँच की मानिंद ।
दिल किसी से अगर लगायेगा ।।

हाय ये दूरियाँ हैं दिल वाली ।
फासले किस तरह मिटायेगा ।।

भेस बदला है रूप बदला है ।
उस को पहचान तू न पायेगा ।।

लाख क़ाबिल है तू इल्मो फन में ।
चापलूसों से मात खायेगा ।।

डाॅ फौज़िया नसीम शाद

Loading...