Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Dec 2022 · 1 min read

जीवन धारा

******* जीवन धारा *******
************************

बहती रहे सदा जीवन धारा,
गिरे न कभी जीवन का पारा।

आएगा ये पल फिर न दुबारा,
जी लो जी भर लम्हा सुनहरा।

मस्ती नहीं कहीं मिलती सस्ती,
मस्तियों भरा चख लो नज़ारा।

सुख-दुख जीवन के दो किनारे,
करो न कभी खुद से किनारा।

एक हाथ ले कर दूसरे में लेना,
बनो जहां में किसी का सहारा।

मनसीरत दो दिन की दुनिया,
जीना नही है स्वार्थ में गुजारा।
************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...