Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Dec 2022 · 1 min read

होती है कुछ निर्लज्ज सी लड़कियां

होती है कुछ निर्लज्ज सी लड़कियां
जो बंध कर नहीं रहना चाहती
गाय की तरह किसी खूंटे से
नहीं रुकना चाहती है
किसी के रोकने से
नहीं झुकना जानती ऐसी लड़कियां
जिनके जन्म के साथ ही
लोग कसने लगते है फब्तियां
जिसके जींस पहनने में
सुनाती है औरते
उसकी मां को ताने
और जिसकी लंबाई बढ़ते ही
रिश्तेदार ले कर आने लग जाते है
ब्याह के रिश्ते

होती है कुछ बेहया सी लड़कियां
जो सीख जाती है मोटर साइकिल चलाना
और खेलने लगती हैं फुटबॉल
करने लग जाती है बैंक में नौकरी
चलाने लगती हैं ट्रेन और हवाईजहाज
मायके और ससुराल से दूर
किसी अनजान शहर में अकेली रहती है
कुछ बेशर्म सी लड़कियां
अपनी अस्मिता का इल्म किए बिना
लड़ने चल पड़ती हैं सबसे
बंदूके तान कर देश की अस्मिता की रक्षा करती है
कुछ ऐसी लड़कियां
बेहया सी लड़कियां ……..अभिषेक राजहंस

Loading...