Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Dec 2022 · 1 min read

हद हुईं कबतक भला तुम आप ही छलते रहोगे।।

हद हुईं कबतक भला तुम आप ही छलते रहोगे।।
_____________________________________
ढोंग को यूँ ढंग में कर सम्मिलित चलते रहोगे।
हद हुईं कबतक भला तुम आप ही छलते रहोगे।।

मंदिरों में नित्य जाते नेह ले बस अर्थ की।
हो सखा अनभिज्ञ तुम तो चाह है यह गर्त की।
सम्पदा की चाह ले नीहार सम गलते रहोगे।
हद हुईं कबतक भला तुम आप ही छलते रहोगे।।

साधना से साधने भगवान को तुम चल दिये।
मोक्ष के बदले बहुत धन मांग निज को छल दिये।
भावना ऐसी रही बस हाथ ही मलते रहोगे।
हद हुईं कबतक भला तुम आप ही छलते रहोगे।।

स्वर्ग का सुख त्याग कर यूँ खाक से है प्यार क्यों?
जीत के पथ से विलग यूँ ढूँढते हो हार क्यों?
ऐषणाओं की अगन से उम्रभर जलते रहोगे।
हद हुईं कबतक भला तुम आप ही छलते रहोगे।।

बस करो अन्त:करण से आज ईश्वर में रमो।
मुक्ति के पथ पाँव रख दो और अंगद सम जमो।
ले विलासित भावना अपकर्म में ढ़लते रहोगे।
हद हुईं कबतक भला तुम आप ही छलते रहोगे।।

✍️ संजीव शुक्ल ‘सचिन’
मुसहरवा (मंशानगर)
पश्चिमी चम्पारण
बिहार

Loading...