Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Dec 2022 · 1 min read

दिल में आने लगे हैं

वो जबसे ख्वाबों में आने लगे हैं
और भी अब सताने लगे हैं
पहले तो डरते थे बात करने से भी
अब दिन दहाड़े बुलाने लगे हैं

मैं तो कुछ कह पाता नहीं
वो जाते ही याद आने लगे हैं
जानते है नहीं वो शायद
हम उनसे दिल लगाने लगे हैं

कैसे कहूं उनसे मैं ये अब
दूर रहकर मुझसे वो रुलाने लगे हैं
उनको फर्क पड़ता नहीं
क्यों हम उनसे दिल लगाने लगे हैं

है प्यार उनको भी हमसे
या हमको यूं ही सताने लगे हैं
कोई पूछ लो उनसे ये
जो हमारे दिल को जलाने लगे हैं

महफिल में बैठते हैं साथ
अकेले में दिल चुराने लगे हैं
ये क्या हो गया है इनको
पानी में आग लगाने लगे हैं

दीवानगी बढ़ रही मेरी
जो वो मेरे करीब आने लगे हैं
है नहीं कोई शिकन उनपर
वो तो मुस्कुराकर जाने लगे हैं

कह दे वो भी कभी मुझसे
मुझे अपने दिल में बसाने लगे हैं
याद करते हैं वो हमें भी
हम भी उनके सपनों में आने लगे हैं।

Loading...