रानी लक्ष्मीबाई(हिंदी गजल/ गीतिका)

रानी लक्ष्मीबाई(हिंदी गजल/ गीतिका)
( जन्म 19 नवंबर 1835)
*******************************
सत्तावन की लड़ी लड़ाई ,तुमने लक्ष्मीबाई
अंग्रेजों को धूल चटाई , तुमने लक्ष्मीबाई(1)
एक बहादुर शाह जफर, इकलौता क्या कर
लेता
बढ़ कर आगे की अगुवाई ,तुमने लक्ष्मीबाई(2)
यदि पटेल होते तो झाँसी बढ़कर तुम दे देतीं
अंग्रेजों से मगर बचाई, तुमने लक्ष्मीबाई(3)
बच्चा बाँध पीठ पर लड़ते महाकाल से कैसे
कला वीरता की सिखलाई, तुमने लक्ष्मीबाई(4)
बात पुरानी थी देवी दुर्गा की सिंह सवारी
जग को फिर से याद दिलाई ,तुमने लक्ष्मीबाई (5)
*******************************
रचयिता :रवि प्रकाश ,
बाजार सर्राफा, रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451