*सद्विचारों का सुखद भंडार भर लेना (मुक्तक)*

सद्विचारों का सुखद भंडार भर लेना (मुक्तक)
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
जपो श्री राम का शुभ नाम ,सुमिरन मित्र कर लेना
दुखी संतप्त मानव के ,हृदय से शोक हर लेना
कभी विचलित नहीं होना ,जगत में सौम्य सत्पथ से
हृदय में सद्विचारों का , सुखद भंडार भर लेना
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451