*थके-हारे अगर हो तो, तनिक विश्राम कर लेना (मुक्तक)*

थके-हारे अगर हो तो, तनिक विश्राम कर लेना (मुक्तक)
—————————————
थके-हारे अगर हो तो, तनिक विश्राम कर लेना
कहीं कोई भजन हो तो, श्रवण श्रीराम कर लेना
कभी अभिमान मत करना, किसी का दिल दुखाना मत
अगर कल्याण चाहते हो, तो यह दो काम कर लेना
______________________
रचयिता :रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451