*न रखना लोभ जीवन में, समझ लो देह माया है (मुक्तक)*

न रखना लोभ जीवन में, समझ लो देह माया है (मुक्तक)
________________________
जहॉं मधु कह रही जिह्वा, उसी ने स्वर्ग पाया है
मधुर संवाद ने सबको, सहज अपना बनाया है
किसी का दिल दुखाना मत, न कड़वी बात ही बोलो
न रखना लोभ जीवन में, समझ लो देह माया है
————————————
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451