धनतेरस

धनतेरस
*******
सेहत से हों सब सुखी , धनतेरस त्यौहार
जन्मदिवस धनवंतरी, सेहत धन का सार
सेहत धन का सार , न सोना – चॉंदी चाहो
सुख का सब आधार,स्वास्थ्य है सिर्फ सराहो
कहते रवि कविराय , नीर को निर्मल पाओ
सौ वर्षों का काल , निरोगी सुखी बिताओ
*******************************
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451