Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Oct 2022 · 1 min read

पिता की अस्थिया

रूह कॉप रही थी, पिता की अस्थिया समेटते-समेटते,
पल भर में बेसाया हो गए थे. आसू पोछते-पोछते,

आस्तीन के सापों से बचाया,माँ ने अपने आचल में समेटते-समेटते,
दुनिया की तपिस को एक पल में समझा गए पिता, चिता में जलते-जलते

उमेन्द्र कुमार

Loading...