Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Oct 2022 · 1 min read

आंखों में रात

पैदा हालात कर ही लेते हैं ।
आंखों में रात कर ही लेते हैं ।।

लेकर लफ़्ज़ों के ताने-बाने को।
ज़ाहिर जज़्बात कर ही लेते हैं ।।

न-न करके भी न जाने क्यों ।
आपसे बात कर ही लेते हैं ।।

गर समझना हमें ज़रूरी है।
एक मुलाकात कर ही लेते हैं ।

पैदा हालात कर ही लेते हैं ।
आंखों में रात कर ही लेते हैं ।।

डाॅ फौज़िया नसीम शाद

Loading...