Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Oct 2022 · 1 min read

सच

🦚
सच
(221-1222-221-1222)

हम भूल गये उसको कर याद न पाते हैं ।
ये कर्म हमारे ही दुख दर्द दिलाते हैं ।।

क्या क्या न किया हमने कुछ याद नहीं हमको ।
जब कष्ट मिला हमको तो अश्क बहाते हैं ।।

पूरे न किये हमने सब भूल गये वादे ।
जब पीर उठी तड़फे तब नैन झुकाते हैं ।।

भर कोष लिये हमने गठरी न उठे भारी ।
जो कर्म किये हमने वे कर्म सताते हैं ।।

माया न किसी की है बस एक खुदा मालिक ।
है राम वही कृष्णा सब ग्रन्थ बताते हैं ।।

अब छोड़ इसे पगले कुछ भी न बना बिगड़ा ।
कर याद सदा उसको जो ईश कहाते हैं ।।

महेश जैन ‘ज्योति’ ,
मथुरा ।
🌾🌾🌾

Loading...