Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Sep 2022 · 1 min read

पक्षियों से कुछ सीखें

रात को कुछ भी ना खाते

घुमघाम के घर को आते

अपने बच्चों को सही सिखाते

सही समय का गुण सिखलाते

ठूँस ठूँस कर न खाएँ खाना

चाहे डालो जितना भी दाना

थोड़ा खाते और उड़ जाते

साथ ना कुछ वो लेकर जाते

रात होते ही वो सो जाते

सुबह सवेरे हमें जगाते

चहक चहक कर गाना गाते

सबके मन को वो हैं भाते

दिन भर करते खूब काम

रात में बस करे आराम

उनकी तरह जो करे परिश्रम

रोग ना हो कभी उनके दुश्मन

कभी ना बदले अपना आहार

खाना छोड़ दे अगर हो बीमार

अपने बच्चो को देते खूब प्यार

उनसे मिला हमें यह उपहार

अगर बात रही आपको जम

तो पक्षियों से कुछ सीखें हम

– मृत्युंजय कुमार

Loading...