Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Sep 2022 · 1 min read

*श्री राधाकृष्णन को पुण्य प्रणाम है (गीत)*

श्री राधाकृष्णन को पुण्य प्रणाम है (गीत)
________________________________
प्रखर दार्शनिक श्री राधाकृष्णन को पुण्य प्रणाम है
(1)
भारत की पूॅंजी अमूल्य अध्यात्म-तत्व पहचाना
छिपे हुए ईश्वर-दर्शन के हर रहस्य को जाना
छटा आपकी प्रतिभा की छाई जग में अभिराम है
(2)
भारत के थे आप राष्ट्रपति पर शिक्षक कहलाते
शिक्षक की सर्वोच्च विश्व में अद्भुत महिमा गाते
कहा योग्यतम का ही शिक्षक बनना अच्छा काम है
(3)
बी.एच.यू. में आप श्रेष्ठतम उपकुलपति बन आए
गीता पर प्रवचन श्रीमुख से सुंदर मधुर सुनाए
हिंदू-तत्वज्ञान में ऊॅंचा शीर्ष आपका नाम है
(4)
यह शिक्षक है जो गढ़ता सचमुच मनुष्य की काया
दीख रहा जग में जो उत्तम सब शिक्षक की माया
शिक्षक का आह्लाद आपका शुभ जीवन-आयाम है
प्रखर दार्शनिक श्री राधाकृष्णन को पुण्य प्रणाम है
————————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451

Loading...