Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Sep 2022 · 1 min read

“ मोदी जी के पहले भारत ”

डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल ”
=======================
क्यों भाई मैं
क्यूँ मौन रहूँगा ?
चुप तो मैं पहले
भी ना था
पर आज यहाँ
जो होता है
पहले कभी
हुआ भी ना था
साठ साल की
उपलब्धियों को
कैसे हम सब
अस्वीकार करेंगे ?
भूतपूर्व पी 0 एम 0
लोगों के
सुकार्यों को
कैसे बेकार कहेंगे ?
जिनके अथक
प्रयासों से ही
तरक्की की
बुनियाद रखी थी !
जिसके बल पर
भारत दूसरी
एशिया की ही
शक्ति बनी थी !!
जब मोदी जी
नहीं जन्मे थे
तब हमसे पाक
हार गया था !
मोदी जी बोलना
सीख रहे थे
देश का संविधान
बना गया था !!
थे बच्चे मोदी जी
तब भारत
में भाखड़ा
रिहंद बांध बने !
बचपन में
भामा न्यूक्लियर
रिसर्च सेंटर के
आकार बने !!
जब वे लालटेन
में पढ़ते थे
तारापुर परमाणु
का नाम हुआ !
उसी समय
सेकड़ों विद्यालयों का
देश में ही निर्माण हुआ !!
नेहरूजी ने गोवा
के भूमि को
अपने बल पर
आजाद किया
मोदीजी के पहले
लाहौर तक
घुसकर
अपना झण्डा फहराया !!
ISRO बैभव का
प्रतीक बना
उद्योग हमारी
रीढ़ बनी थी !
इनके अलावा..
चन्द्र यान,
मंगल मिशन ,
की बात बनी थी !!
इंदिराजी ने
पाक को हराकर
बांग्ला देश का
निर्माण किया !
अपनी कूटनीति
से उसने तो
सिक्कम को भी
मिला लिया !!
आज देश जो
बना हुआ है
सबने अपना
बलिदान दिया !
झूठी प्रशंसा
घातक होती है
जब लोगों ने
सम्मान दिया !!
================
डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल ”
साउंड हेल्थ क्लिनिक
एस .पी .कॉलेज रोड
दुमका
झारखंड
भारत
03.09.2022

Loading...